

जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के गोलमुरी मंडल द्वारा शनिवार को विश्वकर्मा लाइन स्थित विश्वकर्मा उद्यान में शहीद किशन दुबे के प्रथम शहादत दिवस के उपलक्ष्य में उन्हें स्मरण करते हुए वृक्षारोपण किया गया । मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा की अध्यक्षता में भाजपाईयों ने कुल ग्यारह पौधें लगाये और शहीद किशन के प्रति श्रद्धांजली अर्पित की । देश की रक्षा के क्रम में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जमशेदपुर के वीर सपूत की वीरगाथा को सदैव अमर बनाए रखने के ध्येय से भाजपा गोलमुरी मंडल द्वारा अनूठे अंदाज़ में श्रद्धांजली अर्पित की गयी । भाजपा नेता दिनेश कुमार की पहल पर यह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सभी पौधों की देखरेख आदि की ज़िम्मेदारी भी एक-एक भाजपाईयों को सौंपी गयी । उक्त श्रद्धांजली कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता खेमलाल चौधरी व मिथिलेश सिंह यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । मौके पर उपस्थित भाजपा नेता दिनेश कुमार ने बताया की की किशन दुबे की शहादत को नमन करते हुए सर्वसाधारण के हितों के मद्देनज़र वृक्षारोपण कर श्रद्धांजली अर्पित की गयी । उन्होंने कहा की जिस प्रकार से सैनिक निःस्वार्थ भाव से देशसेवा करते हुए हम सबों को सुरक्षित करते हैं , उसी प्रकार शहीद किशन की स्मृति में लगाए गये पौधे भी सभी को जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करेंगे जिससे स्वास्थ्य लाभ होगा और पर्यावरण भी हरा भरा रहेगा । उन्होंने बताया की इस अनूठे श्रद्धांजली से शहीद किशन हम सबों के बीच सदैव अमर बने रहेंगे जिससे लोग देशप्रेम की प्रेरणा ले सकेंगे । इस दौरान मुख्यरूप से भाजपा गोलमुरी मंडल के मिथलेश सिंह यादव,खेमलाल चौधरी,दिनेश कुमार,प्रोबिर चट्टर्जी राणा,अमरजीत सिंह राजा,कपिल कुमार,बंटी अग्रवाल,बच्चा बाबू शर्मा,रमेश शर्मा,रणजीत सिंह,अशोक सामंता,अमिश अग्रवाल,जसवंत सिंह,कुलदीप सिंह,मदन साहू,दीपक खत्री,सुरेन्द्र सिंह शिंदे,विशू सिंह,पप्पू उपाध्याय,बंटी सिंह,लक्षमण बेहरा,डब्लू संतोष,संजीत श्रीवास्तव,उमेश गिरी,राजेश सिंह,सुमित शर्मा,राजू कुमार और काफी संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें ।
Comments are closed.