जमशेदपुर।
टाटा मोटर्स कंपनी में कार्य करने वाले २५० ठेका मजदुर एवं सुपरवाईजर को विगत २२ जून से उनके कार्य से वंचित कर दिया गया जिससे उनके परिवार एवं बच्चों के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन हो गई । पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष विजय खां के नेत्रित्व में विगत 14 वें दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन के क्रम में आज दिनांक ४ जुलाई को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड ए बी लाल के आवास का घेराव कार्यक्रम संपन्न हुआ । ज्ञात हो की कल जुस्को प्रबंधन एवं मजदुरों के बीच वार्ता हुई, जिसमे जुस्को ने २३० मजदूरों को काम पर लेने की सहमती दी लेकिन २४ सुपरवाईजरों को लेने से इंकार किया, तब वार्ता विफल होने के बाद घेराव का निर्णय हुआ था। जुलुस बरुआ कैंटीन जुस्को कार्यालय धरना स्थल से शुरू हुआ । जुलुस में टाटा मोटर्स प्रबंधन, झारखण्ड सरकार एवं जिला प्रशासन के विरोध में नारे लगे । जैसे ही जुलुस टाटा मोटर्स गेट के पास पहुंचा वहां पुलिस प्रशासन रोकने का प्रयास किया जिसमे प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज की गई । महिलाओं, मजदूरों एवं कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं पर जबरन लाठी चार्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार करने के बाद सैकड़ों की संख्या में मजदुर एवं कांग्रेसियों को गोलमुरी थाने लाया गया । वहां जिला प्रशासन एवं नेत्रित्व कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां के बीच वार्ता हुई । विजय खां ने कहा की हमें प्लांट हेड ए बी लाल के परिवार की चिंता है उनको भी मजदूरों के परिवारों के बारे में चिंतन करनी चाहिए । वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता दुलाल भुयां एवं आनंद बिहारी दूबे भी मौजूद थे । विजय खां ने टाटा मोटर्स, जुस्को प्रबंधन एवं रघुवर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पांच दिनों के अन्दर मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर बड़े पैमाने पर आन्दोलन कांग्रेस पार्टी करेगी । ४ घंटे बाद सभी को पी आर बांड पर छोड़ दिया गया ।
जुलुस में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता सूर्या राव, पूर्व मंत्री दुलाल भुयां, आनंद बिहारी दूबे ,सामंतो कुमार, मो शब्बीर उर्फ़ लाल बाबु, परितोष सिंह, लड्डू पांडे, ज्योतिष यादव, शफी अहमद खान,अजय मिश्रा, ब्रजेन्द्र तिवारी, मौलाना अंसार, संजय सिंह आजाद, प्रिंस सिंह, पलविंदर मांगत, पी एन झा, अरुण सिंह, जयप्रकाश शर्मा, रजनीश सिंह, पवन कुमार बबलू, अपर्णा गुहा, राहुल गोस्वामी, दिनेश सिंह, संजय घोष, संतोष पाल, एल बी सिंह, गणेश शंकर विध्यार्ती , मनोज कुमार, अखिलेश महतो, मुन्ना सिंह , अनंत लाल,रंजित सिंह कल्लू, गीता सिंह , बहुत सारे मजदुर एवं कांग्रेसी उपस्थित थे।