
जमशेदपुऱ।
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के ब़ड़ौदा घाट के पास रहने वाली 6 वर्षीय बच्ची मनीषा गुप्ता का पता 9 माह बीत जाने के बाद भी नही पता चलने से परिजनो मे रोष व्याप्त देखा जा रहा है।इस मामले को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय सोनिया प्रचार दल के द्वारा 6 वर्षीय बच्ची की तलाशने की माँग को लेकर उपायूक्त के माध्यम से सी एम के नाम ज्ञापन सौपा गया।

क्या है घटना
6 नवबंर 2015 को मनीषा गुप्ता बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट के सामने खेलने के दौरान गायब हो गई। इस दौरान उस बच्ची के माता – पिता ने काफी खोज बिन किया। लेकिन वह कही नही मिली । थक हारकर उसके पिता ने इस मामले को लेकर बागबेड़ा थाना मे अपनी बच्ची का लापता होने का मामला दर्ज कराया . लेकिन 9 माह बीत जाने के बाद भी बागबेड़ा पुलिस के द्वारा इस मामले मे कोई सज्ञान नही लिया गया। जिस कारण उस बच्ची का पता आज तक नही चल पाया।
वही इस मामले को लेकर आज उपायूक्त के माध्यम से सी एम के नाम ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे कहा गया कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस को आदेश दे कि एक उच्चस्तरिय कमेटी को गठन करके जल्द ही उस बच्ची को खोजकर उसके परिजनो को सौपे।
Comments are closed.