जमशेदपुर।
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र मे बीते दिनो शराब के लिए पैसा देने से मना करने के विरोध मे एक छात्र को जिंदा जलाने के मामले दो अपराधिय़ो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को दिए बयान मे दोनो ने स्वीकार किया कि इस घटना को अंजाम उनलोगो ने ही दिया था क्योकि उसके पिता जी के साथ घटना वाले दिन पानी के लिए झगड़ां हुआ था। उसी का बदला लेने के उद्देश्य से उनलोगो ने इस घटना को अंजाम दिया। इस सर्दभ मे जिला के एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने बताया कि 22 जुलाई को शाम साढे सात बजे के लगभग बारीडीह के रहने वाले अंकित शर्मा को दो युवको ने पेट्रोल पंप के सामने रोककर शराब पीने के लिए पैसे की मांग की । छात्र के द्वारा ईनकार किये जाने पर दोनो ने मिलकर पहले छात्र को पक़ड़ा उसके बाद एक ने उसके मुंह मे पेट्रोल देकर आग लगा दी उसके बाद उसके बाद छात्र का गला रेता गया लेकिन किसी तरह वह वहां से भागा और घरवालो ने उसे तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल भेज दिया ।उन्होने कहा कि इस मामले मे अंकित के पिता ने सिदगोडा थाना मे अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराय़ा था। उसी मामले मे पुलिस अनुसंधान करते हुए शिव कुमार प्रसाद और संजीत कुमार पात्रो को दबोचा। दोनो ने अपना जुर्म को कबुल कर लिया। दोनो ने पुलिस को दिये बयाने मे कहा कि उसके पिता से पानी को लेकर सुबह झगड़ा हुआ था। बदला लेने के उद्देश्य से उसके लडके के साथ हमलोगो ने इस घटना को अंजाम दिया । उन्होने कहा कि पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त किया गया चाकु के अलावे भागने के लिए बाईक को भी बरामद कर लिय़ा गया है।
