जमशेदपुर।


शहर के कदमा थाना क्षेत्र मे बीती रात मुख्यमंत्री के करीबी रिश्तेदार की पत्नी की घर मे घुस कर अज्ञात अपराधियो के द्वारा गला रेत कर हत्या कर दी गई ।महिला की पहचान हेमलता साहु के रुप मे की गई है। वह अपने पति कार्तिक साहु के साथ वहां पर रहती थी । कार्तिक साहु टाटा स्टील मे काम करते है और वे घटना के वक्त पति डयुटी पर गए हुए थे ।वही घटना की जानकारी मिलने के बाद एस एस पी अनुप टी मैथ्यु के अलावे सीटी एस पी के साथ कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली ।
बताया जाता है कि कदमा थाना क्षेत्र के तालसा रोड के रहने वाले कार्तिक साहु रात के ग्यारह बजे के लगभग जब डयुटी से घर आए । और अपनी गाड़ी लगाकर जैसे ही उन्होने कॉल बेल दबाया ।. लेकिन दरवाजा नही खुला , तो कार्तिक को लगा कि उसकी पत्नी सो गई होगी। वे दरवाजा के पास जैसे ही पहुंचे देखा कि दरवाजा की कुंडी खुली हुई है। वे दरवाजा खोल कर अंदर गए तो देखा कि उसकी पत्नि लहु लुहान बिस्तर पर पड़ी है उन्होने तुरंत अपने साले को फोन कर बुलाया और उसकी मदद से उसे ईलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया । जहां डाक्टरो ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया ।
वही इस सर्दभ मे एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने कहा कि कदमा थाना क्षेत्र मे एक महिला की चाकु मार कर हत्या कर दी गई है। इस मामले को पुलिस काफी गंभीरता से देख रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.