

नई दिल्ली।
दिल्ली पुलिस ने कृष्णा नगर में हुए मर्डर, अपहरण और गैंगरेप की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी की पहचान अवनिश अर्फ कल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी की ग्रलफेंड और मृतक के नाबालिग दाेस्त को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेह पर मृतक के कपड़े आदि बरामद कर लिए है। ईस्ट डिस्ट्रीक्ट के डीसीपी ऋषिपाल ने बताया की पुलिस को 18 मई काे कृषणा नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग बहन के गुम होने की ही कंप्लेेंट दर्ज कराई थी। जिसके बाद कृषणा नगर के एसएचओ मोहन चंद पांडेय की देखरेख में एक टीम बनाकर जांच शुरू कर दी गई। जांच में पता चला की लड़की के साथ एक लड़का भी गायब है। पुलिस तलाश करते करते अवनिश अर्फ कल्लू तक पहुंच गई और पुलिस ने उस लड़के को पकड़ लिया और पुछताछ शुरू की। पहले तो वह पुलिस को धुमाता रहा लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पुछा तो उसने सारी बात पुलिस काे बता दिया। उसने पुलिस को बताया की लड़की अपने दाेस्त से शादी करना चाहती थी पर उसने मना कर दिया जिसके बाद असने अवनिश को कहा की वाे उस से शादी कर ले। उसने बताया की हमने लड़की काे तुगलकाबाद में रखा था और वहां उस के साथ गलत काम भी किए आैर उस के बाद उसे प्रोस्टीटूसन में ढकेलने वाले थे और उसे कोठे पर ले कर भी गए पर वहां मौजूद महिला ने मना कर दिया उसके बाद हमने उसे अपने रास्ते से हटाने का सोच लिया और हत्या कर उस के शव को नजफगढ़ के ड्रेन में फेंक दिया।
Comments are closed.