टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेने होगी प्रभावित


6 ट्रेने रद्द. कई ट्रेनो का मार्ग बदला गया
जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे चक्क्रधरपुर डिवीजन के अन्तरगत आदित्यपुर और गम्हरिया के बीच तीसरी रेल लाईन के लिए बन रहे सव वे कारण 15 जुन को 7 घंटे का ट्रॉफिक सह पावर ब्लॉक करने का निर्णय लिया है। इस सर्दभ मे रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसुचना के मुताबित 6 जोड़ी ट्रेन को रद्द कर दिया गया। जबकि टाटानगर से खुलने वाली कई ट्रेनो के मार्ग को बदल दिया गया यही नही कई ट्रेनो के समय मे भी परिवर्तन किया । इस दौरान हावड़ा से मुबई जाने वाली दुरतो एक्सप्रेस का भी मार्ग परिवर्तन किया गया है।
रद्द होनी वाली ट्रेन
- आसनसोल- टाटानगर- आसनसोल इण्टर सिटी एक्सप्रेस(13512/13511)
- आसनसोल- टाटानगर मेमु पैसेजर (68055)
- टाटानगर- खड़गपुर मेमु पैसेजर (68014)
- टाटानगर –गुवा डेमु पैसेजर (78033/78034)
टर्मिनेट होने वाली ट्रेन
1.हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 12021 टाटानगर मे यात्रा समाप्त करेगी और वही से हावड़ा के लिए (12022) बनकर प्रस्थान करेगी।यह ट्रेन टाटानगर से बडबिल दोनो दिशाओ मे रद्द रहेगी।
2.धनबाद- टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (13301) अपनी यात्रा कांड्रा स्टेशन मे समाप्त करेगी। वही से धनबाद के लिए (13302 ) बनकर प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन दोनो दिशाओ मे काड्रा – टाटा के बीच रद्द रहेगी।
3.हटिया टाटानगर पसैजर 58662 नबंर की यात्री गाड़ी को गम्हरिया से ही वापस 58661 बनाकर वापस हटिया भेज दिया जाएगा। येगाडी गम्हरिया – टाटानगर के बीच रद्द रहेगी।
रिशिडूल होकर चलने वाली यात्री ट्रेने
1.टाटानगर जम्मुतवी एक्सप्रेस (18101) टाटानगर से दोपहर 2.50 के बदले रात 7.05 मे टाटानगर से प्रस्थान करेगी ।
2. राउलकेला- हटिया- जम्मुतवी लिंक एक्सप्रेस (18109) राउलकेला से 11.35 के बदले 3.35 मे राउलकेला से प्रस्थान करेगी।
3.टाटानगर- राउलकेला- अल्लपुजा लिंक एक्सप्रेस (18189) टाटानगर से 3.30 के जगह रात के 7.15 मे प्रस्थान करेगी।
4. धनबाद- हटिया- अल्लपुजा एक्सप्रेस (13151) धनबाद से सुबह 10.50 के बदले दोपहर मे 2.30 मे रवाना होगी।
5. हावड़ा- मुबई गीताजंली एक्सप्रेस (12860) हावड़ा से दोपहर के 1.50 के बदले 3.30 मे आएगी।
·6. संतरागाछी – हुजुर साहिब नादेड एक्सप्रेस (12768) संतरागाछी से 2.50 के जगह शाम के 4.05 मे प्रस्थान करेगी।
7.दानापुर टाटानगर एक्सप्रेस (18184) दानापुर से सुबह 6 बजे की जगह सुबह 9 बजे प्रस्थान करेगी।
8. टाटानगर- बरबिल पैसेजर 58103 टाटानगर से शाम के 5 बजे की जगह शाम के 7.15 मिनट मे प्रस्थान करेगी।
9. टाटानगर- चक्क्रधरपुर मेमु पैसेजर(68009) टाटानगर से 6.45 की जगह रात के 7.45 मे प्रस्थान करेगी।
रुट बदल कर चलने वाली ट्रेने
1. 14 जुन को मूबई से खुलने वाली 12261 मुबई- हावड़ा दुरतो एक्सप्रेस सीनी- कांड्रा-चाण्डिल-आद्रा-मिदनापुर – खडगपुर होते हावड़ा प्रस्थान करेगी। इस दौरान कांड्रा मे दो मिनट का टेक्निकल ठहराव भी होगा।
2. टिटलागढ- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (12872) सीनी- कांड्रा-चाण्डिल-आद्रा-मिदनापुर – खडगपुर होते हावड़ा प्रस्थान करेगी।
3.22858 आनन्द विहार- संतरागाछी एक्सप्रेस गोमो –रुकनी आद्रा- खड़गपुर के रास्ते संतरागाछी जाएगी।
स्पेशल ट्रेन
आसनसोल- आद्रा- मिदनापुर- खडगपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा।