जमशेदपुऱ।…..
पोटका थाना क्षेत्र के गैताजुड़ी के मुख्य सड़क के पास एक 25 वर्षीय युवती बेहोशी हालात मे पाई गई। वही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर युवती को उठाकर अस्पताल पहुचाया। हालाकि अभी तक लड़की कहां की है कैसे यहा आई वो जांच के विषय है।कही इस लड़की के साथ बंधक बनाकर गेंग रेप का घटना तो नही हुआ। ..या फिर किसी ने इस लड़की को मारपीट कर फेंक तो नहीं दिया । इस..तरह तरह के चर्चा से पुलिश भी परेसान हैं वहीं पुलिश हर बिंदु से जाँच कर रही और पुलिश इस लड़की का घर के पता लगाने में जुटी है

