गया | पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी ने कहा की डुमरिया में पिछलो दिनों हुआ हमला उनकी हत्या की साजिश थी यह साजिश पूर्व विधान समाध्यझ उदय नारायण चौधरी ने रची थी रोशन माझी ने लगातार उन्हें डुमरिया आने का दवाब दिया था जिस पर वे वहां गए थे | उन्होंने संकेतों में साफ़ कहा की
रोशन माझी के तालुकात उदय नारायण चौधरी से है माझी ने हमले की साजिश को सीबीआई जाँच की माग की |
यह है मामला
विदित हो की हाल ही में गया में एक लोजपा नेता की उनके भाई के साथ गया के डुमरिया में हत्या कर दी गई थी माझी पीड़ित परिजनों से मिलने जा रहे थे की रास्ते में दोनों के श वो के साथ सड़क जाम किए लोगो ने उनके काफिले को रोक दिया इस दौरान माझी के काफिले पर हमला कर दिया गया जिसमे वे बाल बाल बचे थे |
हंगामा रोकने में विफल रहा प्रशासन
डुमरिया हमले की चर्चा के कर्म में माझी ने कहा की घटना के दिन डुमरिया के बाहर से करीब 30 -40 बाइक पर हमलावर आए थे | घटनास्थल पर मौजूद डीएम व एसएसपी से लेकर सभी वरीय अधिकारियो के संज्ञान में यह बात थी फिर भी बाहरी लोगो का हंगामा करने से रोकने में जिला प्रशासन विफल रहा
उदय नारायण को बचा रहे नीतिश
माझी ने पूर्व विस अदयझ के साथ नीतिश कुमार को भी आरोपों के घेरे में लिया कहा की चौधरी को बचाने के लिए नीतिश ने पूर्व सांसद राजेश कुमार हत्याकांड की सीबीआई जाँच के आदेश को वापस ले लिया | उन्होंने चुनौती दी की नीतिश कुमार इस घटना की सीबीआई जाँच करा ले सच्चाई सामने आ जाएगी |
घटना की सीबीआई जाँच की मांग
माझी ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को चुनौती देते हुए कहा की यदि वे कानून का राज़ होने का दावा करते है तो राजेश कुमार हत्याकांड एव उन्हें जान से मारने की सजिश की जाँच सीबीआई से करा दे | सारी सच्चाई सामने आ जाएगी |

