जमशेदपुर।
…..
शहर का बीचो बीच सरकारी एम जी एम अस्पताल मे महिलाओ की ड्रेसिग पुरुषो के द्वारा किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है।हालाकि कपाउडंर इसे अपना धर्म बता रहे है।लेकिन अस्पताल यह चर्चा का विषय हुआ है।
इस सर्दभ मे बताया जाता है कि शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा की रहने वाली ख महिला ने अपने पति झगड़कर अपने शरीर पर किरासन तेल छिड़कर आग के हवाले कर दिया । इस दौराम वह करीब 70 प्रतिशत जल गई। स्थानिय लोगो के प्रयास से गंभीर रुप से जली हुई महिला को एम जी एम अस्पताल के ईमरजैसी के अवार्ड मे लाया गया। जहां डाक्टरो के कहने पर अस्पताल मे मौजुद ड्रेसरो ने ड्रेसिंग रूम में पीड़ित महिला को ले जाया गया जहाँ महिला ड्रेसरो के जगह पुरुष ड्रेसरो ने ड्रेसिंग अर्द्धनग्न अवस्था में किया गया। उस वक्त कोई महिला तो छोड़िये ड्रेसिग के वक्त महिला कोई परिजन भी मौजुद नही थे।
वही इस सर्दभ मे एम जी एम अस्पताल के अधीक्षक विजय शंकर दास से पुछा गया कि अस्पताल मे महिलाओ का भी ड्रेसिग पुरुष ड्रेसर के द्वारा किया जाता है तो उन्होने इस बात से साफ ईनकार किया। लेकिन जब उन्हे घटना की जानकारी दी गई तो उन्होने कहा कि इस घटना मे जो भी जिम्मेदार होगे उसे बख्शा नही जाएगा।

