जमशेदपुर।
शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र मे परिवारिक विवाद मे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक की पहचान गौतम साहु के रुप मे की गई है।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल मे भेज दिया है। और युडी केस दर्ज कर आत्महत्या का कारण जांचने मे जुट गई है।
घटना के सबंध मे बताया जाता है कि बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रामटेकरी रोड निवासी गौतम साहु सब्जी का दुकान लगा कर अपना जीवन यापन चलाता था। कल भी वह सब्जी बेचकर वापस लौटा अपने कमरे मे जाकर सो गया। सुबह जब परिवार के लोग उसे जगाने आए तो उसने देखा कि वह पंखे के सहारे लटका हुआ है। स्थानिय लोगो की मदद से उसे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इस सदर्भ मे बागबेडा थाना प्रभारी जितेन्द्र ठाकुर ने बताय़ा कि इस प्रकार का बागबेड़ा मे एक युवक ने एक युवक ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने शव को कब्जे मे ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.