रेल और सड़क मार्ग दोनो पर नही चलेगे वाहन
जमशेदपुर।
स्थायीनिती के विरोध मे 14 मई को झाऱखंड मुक्ती मोर्चा के द्वारा झाऱखंद बंद ऐतिहासिक होगा इसके लिए झाऱखंड मुक्ती मर्चा ने तैयारी भी शुरु कर दी है। ये बाते झाऱखंड मुक्ती मोर्चा के वरीय उपाध्यक्ष चंपाई सोरेन ने कही। उन्होने कहा कि इस बंदी मे और भी कई पार्टियो ने समर्थन किया । उन्होने कहा कि स्थायी निती को लेकर झारखंड सरकार ने जो फैसला लिया है। यह फैसला स्थानिय निवासी और मुलवासियो के साथ घोखा है। जो जे एम एम बर्दाश्त नही करेगी। उन्होने कहा कि इसके लिए जे एम एम ने सरकार के पार कई प्रकार से मांगे रखी।प्रखण्ड से लेकर जिला तक जे एम एम के द्वारा पत्र दिया गया लेकिन सरकार ने अपने निर्णय मे कोई बदलाव नही लाया । अब पार्टी ने इस मामले को लेकर जे एम एम के द्वारा 14 मई को राज्य बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि इस बंदी मे रेल से लेकर सड़क तक बंद रहेगा। उन्होने कहा कि जनता से अपील की है इस बंदी मे जे एम एम को सहयोग करने का अपील की। उन्होने राज्य के दुकानदारो से 14 मई अपने दुकानो को बंद रखने का आग्रह किया है।
वही पार्टी के प्रवक्ता कुणाल षाडगी ने कहा कि पार्टी के द्वारा 14 मई का झारखंड बद को लेकर पार्टी प्रखण्ड स्तर तक टीम बनाई है। सभी को बंद को लेकर रणनिति बना दी गई है। हालाकि उन्होनें रणनिति खोलने से ईनकार कर दिया । देवघर मे एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ऱघुवर दास के द्वारा स्थायनिति मे संशोधन के बात कहने के सवाल पर कुणाल षाडंगी ने कहा कि ऱघुवर जी का ये सब राजनिती ड्रामा बाजी है। इस प्रकार की कोई संशोधन उनके सरकार केद्वारा नही कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार सी एन टी और एस पी टी एक्ट मे संशोधन की सरकार के द्वारा किया गया है। इससे यहां के किसान भाईयो को इससे लाभ नही मिलेगा इसका सीधा लाभ ओधोगपतियो को होगा। उन्होने कहा कि वर्तमान मे सरकार के द्वारा जो भी योजना सरकार के द्वारा लाई जा रही है सिर्फ ओधोगपतियो के लिए। उन्हने कहा कि इन्ही सबकारणो से पार्टी ने 14 मई को झाऱखंड बंद कराने का निर्णय लिया है।