जमशेदपुर ।
जिला पुलिस ने जूबली पार्क मे आपत्ति जनक स्थिति मे बैठे प्रेमी यूगलो के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया।इस दौरान कई प्रेमी जोड़ो को पकड़ा गया ।जिसे हिदायत के बाद छोड़ दिया गया ।
स सर्दभ मे डी एस पी जेसिता करकेट्ट् ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि जूबली पार्क मे कई प्रेमी जोड़ो आज कल आपत्ति जनक स्थिति मे बैठते है इस कारण लोगों परिवार और बच्चों के साथ जूबली पार्क मे जाना दूष्वर हो गया है।इसी के शिकायत पर आज जिला पूलिस के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया ।उन्होंने कहा कि पूलिस को देखते कई जोड़े भाग गए ।लेकिन कूछ जोड़ो को पकड़ा गया उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।