
नहीं छीन पाये 26 हजार, बाइक छोड़ दौड़ कर भागे
दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के खरबिल्ला गांव के बुढ़ी सिमर गांव के महेंद्र राय की पत्नी हीरामनी देवी शुक्रवार को उस समय चर्चा में आ गयी जब वह रुपये का झोला छीनने का प्रयास कर रहे दो अपराधियों से अकेले भिड़ गयी। इस साहसी महिला ने न सिर्फ अपना रुपया छीनने से बचा लिया, बल्कि अपराध कर्मियों को ऐसा खदेड़ा कि वह बाइक छोड़कर भाग निकले। जरमुण्डी थाना पुलिस ने अपराधियों के बाइक को जप्त कर लिया है और अनुसंधान कर रही है। जिस बाइक को छोड़कर अपराधी भागे उसका नंबर रांची का है हलांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नंबर असली है या फर्जी। एसपी विपुल शुक्ला ने महिला की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। हीरामनी देवी ने बताया कि वह अपनी बहन रंजनी देवी को साथ लेकर शुक्रवार को एसबीआइ की शाखा पहुंची थी। दोपहर 12 बजे बैंक से 26 हजार रुपये निकाल कर रुपये को पॉलीथिन में डालकर वह बहन के साथ पैदल ही बासुकीनाथ पानी टंकी के रास्ते वापस घर लौट रही थी। पानी टंकी से कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाए अपाची बाइक पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर हीरामनी देवी के हाथ से रुपया भरा थैला छीनने का प्रयास किया। हीरामनी ने न सिफ अपना थैला छीनने से बचा लिया बल्कि बाइक सवार युवकों से भिड़ गयी। महिला के अचानक प्रतिक्रिया से अपराधी हड़बड़ा गये और बाईक समेत नीचे गिर गये। महिला ने एक युवक की कॉलर पकड़ लिया। उस युवक ने मुश्किल से खुद को छुड़ाया और अपने सहयोगी के साथ बाइक छोड़कर वहां से भाग निकला। महिला और उसकी बहन ने शोर मचाते हुए युवकों का कुछ दूर तक पीछा भी किया। पानी टंकी के पास खड़े लोग जब तक पूरा वाकया समझ पाते, तब तक युवक भाग चुके थे। जरमुंडी थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर को घटना की सूचना मिली तो उन्होंने एसआइ नारायण सिहं, प्रमोद कुमार यादव को घटनास्थल पर भेजा और अपराधियों की बाइक जब्त कर थाना ले आयी। हीरामनी देवी ने पुलिस को बताया कि छिनतई का प्रयास करने वाले युवकों में एक 25 वर्ष तथा दूसरा लगभग 35 वर्ष का था। दोनों खोरठा भाषा में बात कर रहे थे। युवक उससे कह रहा था कि छोड़ दो नहीं तो पुलिस बहुत मारेगी।
Comments are closed.