जमशेदपुर-जिला कांग्रेस ने जर्जर सड़क के मामले मे एस ई रेल के सहायक मंडल अभियंता प्रथम को ज्ञापन सौपा

जमशेदपुर।टाटा नगर शाखा के कार्यालय का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों के समर्थन में सुशील कुमार दास से मिला तथा संकटा सिंह पेट्रोल पंप से लेकर रेलवे संस्थान भाया स्काउट डेन की तरफ जाने वाली जर्जर सड़क का निर्माण हेतु अविलंब कदम उठाने की बात रखी तथा त्वरित कार्यवाही संबंधी ज्ञापन सौंपा, इस पर अभियंता श्री दास ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को अाश्वासन दिया कि एक सप्ताह अंदर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा नेताओं ने जनहित के मुद्दे पर संज्ञान लेने के प्रति ध्यान आकर्षित किया साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने यह मामला भी उठाया की टाटानगर स्टेशन से बड़ौदा घाट तक 2.85 किलोमीटर की स्टेट हाईवे सड़क निर्माण के प्रगति का मामला भी उठाया इस पर अभियंता श्री दास ने कहा कि रेल ने noc दे दिया है इसके साथ ही रेल सरकार ने राज्य सरकार के समक्ष 4 विषय विषय रखे हैं जिस पर राज सरकार के सक्षम पदाधिकारी को लिखित आश्वासन रेल विभाग को देना है
१. सड़क निर्माण का कार्य का गुणवक्ता, निर्माण कार्य की प्रगति के अलावा संवेदक द्वारा समय पर कार्य हो इसकी सुपरविजन रेल अभियंता संयुक्त रूप से करेंगे
२. सड़क निर्माण में जो जमीन लगेगी वह रेल विभाग चिन्हित करेगी तथा उतना ही उपयोग में ली जाए , जो लगभग 50 फीट चौड़ा होगा
३. संवेदक द्वारा सड़क निर्माण के दौरान रेल की जिस भूमि का उपयोग गोदाम या कार्यालय के रूप में करेंगे उस भूमि को सड़क निर्माण के बाद पूर्ण रूप से खाली कर देंगे यह विषय राज सरकार सुनिश्चित कराए
४. सड़क निर्माण में ज्यादा जमीन का उपयोग संवेदक नहीं करेंगे उपरोक्त विषय पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस पर सरकार तुरंत संज्ञान लेकर रेल सरकार को अपना मंतव्य लिखित रुप से कराए तथा कुछ लोगों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रांति को दूर कर कार्य प्रारंभ करने में योगदान करें इस संबंध में जल्द ही कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के उपायुक्त से मिलकर इस विषय को विस्तार पूर्वक रखेगी प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता संजय सिंह आजाद, बृजेंद्र तिवारी, राजेंद्र राव -अध्यक्ष विचार विभाग, अजय कुमार मुख्य रूप से रहे
Comments are closed.