150 किलो गांजा को जब्त किया पुलिस ने ।
जमशेदपुर।
जिला पुलिस पे गुप्त सूचना के आघार पर एक इंडिगो कार से 150 किलो गांजा बरामद करने मे सफलता पाई है।हालाँकि कार चालक भागने मे सफल रहा है इसकी कीमत बाजार मे लगभग 12 लाख रूपया आकी गई।

इस सर्दभ में जिला के एस पी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि एक इडिगो कार मे मादक पर्दाथ ले जाने की सूचना थी उसी सूचना पर बागबेड़ा थाना प्रभारी के द्वारा के चेकिग अभियान लगाया गया।उसी वक्त बर्मामाईस से एक बिना नबंर वाली इडिगो कार आते दिखाई पड़ी ।उसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन इडिगो कार चालक ने तेजी से कार को भगाया लेकिन पुलिस का दबाव देख वह कार छोड़ फरार हो गया।कार की जाॅचा गया तो उसमें से 20 बड़े बड़े पैकेट थे म
पैकेट को खोला गया तो उसमे गाजा था।उन्होंने कहा कि कार बिना नबंर का था जाँचा जा रहा है। उन्होने कहा कि आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह मादक पर्दाथ ओडिसा से ले जाया जा रहा था।