जमशेदपुर।
लातेहार ( बालुमाथ मे दो पशु व्यापारी की नृशंस हत्या के खिलाफ शहर के विभीन्न राजनितीक संगठनो ने उपायुक्त कार्यलय मे प्रर्दशन किया । औरो दोषिय़ो के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा मिले इस मामले की निस्पक्ष जांच की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को लोकतंत्र बचाओ समिति के बैनर तले सौपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि राज्य मे पिछले कुछ दिनो से हिंसक घटनॉए घट रही है। लेकिन सरकार इस घटना को रोकने के लिए कोई कारगार कदम नही उठा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण लातेहार के बालुमाथा मे दो पशु व्यापारी की नृशंस हत्या करके पेड़ लटका दिया गया।ज्ञापन मे कहा गया है कि सरकार इस मामले को विधानसभा के द्वारा गठित सर्वदलीय कमिटि से जांच करवायी जाय़। और दोषियो को सख्त से सख्त सजा दी जाए।और पिड़ीत परिवार को उचित मुआवजा व आश्रितो को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। और झाऱखंड सरकार इस यह सुनश्चित करे कि भविष्य मे इस प्रकार की घटना न घटे।
