जमशेदपुर।
एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी के सिमुल डांगा चौक के डिटरजेन्ट फैक्ट्री से कुछ दूर आगे कोणार्क एवरेस्ट गोदाम के समीप ग्र्राउंड में बैठकर जुआ खेल रहे जुआरीयों को एमजीएम थाना पुलिस ने घेर कर धर-दबोचा है। छापेमारी की विस्तृत जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी मोहम्मद आरसी ने बताया कि मैदान में करीब पांच से सात लोग बैठ कर जुआ खेल रहे थे. इस दौरान पुलिस को आता देख दो लोग फौरन स्कारपियो गाड़ी में सवार होकर भागने लगे. इसी क्रम में स्कारपियो गाड़ी से भाग रहे जुआ के खेल का संचालन करने वाले व गिरोह के सरगना मानगो थाना क्षेत्र स्थित राकेश टावर निवासी कार्तिक शर्मा के दोनों पुत्र आदित्य शर्मा व मिक्की शर्मा को पुलिस ने धर-दबोचा है. जिनके पास तलासी के दौरान एक विदेशी पिस्टल मेड इन यूएसए जिसके मैग्जीन से 7.65 की दो गोलियां बरामद की गई वहीं दूसरी ओर उसके छोटे भाई मिक्की के पास से 7.65 की तीन जिंदा कारतूस बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि आदित्य शर्मा का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. वह सिद्गोड़ा थाना से भी आम्र्स एक्ट के मामले में पूर्व में जेल भी जा चुका है. वहीं दूसरी ओर पांच लोगों को जो कि बैठ कर जुआ खेल रहे थे. उनमें से तीन लोगों को पुलिस पकडऩे में सफल रही है जबकि दो मौके से भाग खड़े हुए. पकड़े गये जुआरीयों में डिमना बस्ती के गौतम मंडल, बिरसानगर के विनय सिंह व सीतारामडेरा के शंकर राव शामिल है.
क्या-क्या हुआ बरामद
एक विदेशी लोडेड पिस्टल मेड इन यूएसए
पांच जिंदा कारतूस
तीन फोर व्हीलर::
स्कारपियो कार नंबर जेएच05एडब्लू5387
आल्टो कार नंबर जेएच05बीई4488
इंडिका कार नंबर जेएच05एके0860
तीन बाइक::
हीरो होन्डा नंबर जेएच05एवी3520
बजाज डिसकवर नंबर जेएच05टी7645
स्कूटी नंबर जेएच05एई5429
6 मोबाईल फोन
पांच जोड़ी तास की गड्डी
दो पीस दरी
6280 रुपये नगद
