जमशेदपुर।
जिला के बोड़ाम थाना क्षेत्र मे बीती रात भुत समझ कर एक महिला की पीट पीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश मे आया है।वही पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया है। वही आरोपी को पुलिस पकड़ लिया है । उसने अपना जुर्म कबुल कर लिया है। उसने जो पुलिस को बताया उसके मुताबिक वह उस महिला को भुत समझ कर मारा।
इस सर्दभ में बोड़ाम थाना प्रभारी विरेद्र टोप्पो ने कहा कि बोड़ाम थाना क्षेत्र के ननशोल गाव अहिल्या सिंह की शादी खोखरा गांव मे हुई थी। बच्चे नही होने के कारण वह अपनी विधवा भाभी के साथ ननशोल गांव मे रहती थी। बीती देर रात उसके पड़ोस के रहने वाले योद्धा सिह(60) पेशाब करने के लिए सड़क पर जैसे ही गए। तो उसे पीछे से लगा कि उसे किसी ने पकड़ लिया । उसने अपने पास रखे गाय को बांधऩे वाले खुटे से उस पर हमला कर दिया। उस हमले के दौरान उसने अहिल्या देवी के इतना मारा कि घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई । जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो वह महिला की मौत हो गई थी। हो हल्ला सुनकर जब गांव के लोग और जगे तो देखा कि और भी महिला की मौत हो चुकी है। गांव वालो ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी । पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे लिया । और योद्दा सिह को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
