दो कुकानदारों ने मिलकर एक दुकानदार को जमकर पीटा अस्पताल ले जाने के क्रम में तोड़ा दम
जमशेदपुर।
साकची थानान्तर्गत जुबिली पार्क के निकट पानी बेचने को लेकर दो दुकानदारों के बीच बुधवार को जमकर मार- पीट हुई जिसमें एक दुकानदार बाबू गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाते ही साकची थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुख्य आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया जबति उसका एक अन्य सहयोगी भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बताया जाता है कि जुबिली पार्क के साकची छोर पर खुलनेवाली प्रवेश द्वारा के समीप दोनों दुकानदार पानी आदि बेचने को लेकर दुकान चलाते हैं. चूंकि संस्थापक दिवस को लेकर जुबिली पार्क में काफी सजाबट की गई है. सैलानियों की भीड़ को देखते हुए फुटपाथी दुकानदारों में दुकान लगाने की होड़ मची हुई है. बुधवार को हुई घटना में में भी दोनों दुकानदार पानी की दुकान लगाने को लेकर आपस में भिड़ गए. जिसमें सूरज एवं उसके अन्य सहयोगी ने मिलकर बाबू (मृतक) को इतना मारा कि वो मर गया.

