जमशेदपर।
टाटा स्टील 3 मार्च, 2016 को अपने संस्थापक जमशेतजी नसेरवानजी टाटा की 177 वीं जयंती पर संस्थापक दिवस मनाएगी.।पिछले वर्षों की ही तरह इस वर्ष भी कंपनी के सभी डिवीजन एवं जमशेदपुर में अवस्थित टाटा समूह की अन्य कंपनियां इस दिन संस्थापक को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। संस्थापक दिवस को देखते हुए पुरे शहर को सजाया गया है। खास कर जुबली पार्क को सजावट देखने लायक है।
इस साल के संस्थापक दिवस समारोह का विस्तृत कार्यक्रम नीचे दिया गया है:


बुधवार, 2 मार्च, 2016
एसएनटीआई में टेक एक्स-2016 प्रदर्शनी का उद्घाटन: डॉ. गोपीचंद कटरागड्डा, ग्रुप सीटीओ, टाटा सन्स लिमिटेड इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और वे 2 मार्च, 2016 को सायं 4 बजे एसएनटीआई, एन रोड में इस समारोह का उद्घाटन करेंगे।
जुबिली पार्क में प्रकाश सज्जा का उद्घाटन: श्री इशहात हुसैन 2 मार्च, 2016 को सायं 6.30 बजे जुबिली पार्क में संस्थापक की प्रतिमा पर प्रकाश सज्जा का औपचारिक रूप से उद्घाटन करेंगे। जुबिली पार्क की प्रकाश सज्जा का नजारा सबके लिए 2 मार्च से लेकर 5 मार्च, 2016 तक शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा।
संस्थापक पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन: प्रकाश सज्जा के उद्घाटन के बाद जुबिली पार्क में हमारे संस्थापक पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। इस वर्ष प्रदर्शनी का थीम ‘भविष्य के लिए तैयार, नयी सोच…नया कदम’ है। इसका उद्घाटन श्री जेकेस स्क्रैवेन, डाइरेक्टर, टाटा स्टील लिमिटेड द्वारा सायं 6:45 बजे जुबली पार्क में किया जाएगा। प्रदर्शनी 5 मार्च, 2016 तक सर्वसाधारण के लिए खुली रहेगी।
गुरूवार, 3 मार्च, 2016
वर्क्स के भीतर संस्थापक दिवस समारोह: टाटा स्टील एवं टाटा समूह की अन्य कंपनियां वर्क्स मेन गेट के निकट संस्थापक की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर संस्थापक को श्रद्धांजलि देंगी। संस्थापक दिवस जुलूस प्रात: 7.30 बजे प्रारंभ होगा। इस दौरान उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्ति जे एन टाटा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन भी अर्पित करेंगे।
शहर में संस्थापक दिवस समारोह की झांकी: जमशेदपुर के नागरिकों एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से एक बेहद आकर्षक झांकी आयोजित की जाएगी। टाटा सन्स के चेयरमैन श्री साइरस मिस्त्री मेन पोस्ट ऑफिस, बिस्टुपुर के निकट संस्थापक की प्रतिमा के समक्ष प्रात: 9.30 बजे झंडी दिखाकर इस झांकी को रवाना करेंगे। इस जुलूस में टाटा मोटर्स, सहयोगी कंपनियों, सामाजिक संगठनों, और रैपिड एक्शन फोर्स के मार्चिंग बल व स्कूली बच्चे शामिल होंगे।
संस्थापक दिवस स्पोर्ट्स
– संस्थापक को श्रद्धांजलि देने हेतु संस्थापक दिवस पर खेलों का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें टाटा समूह की विभिन्न कंपनियां हिस्सा लेंगी और यह गोपाल मैदान में 3 मार्च, 2016 को अपराह्न 12.30 बजे प्रारंभ होगा। इसके बाद अपराह्न 03.30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह प्रारंभ होगा।