जमशेदपुर।
रविवार को स्थानीय निर्मल गेस्ट हाउस में युवा जदयू की अहम बैठक संपन्न हुई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय ने शिरकत की. इस दौरान संगठन विस्तार एवं पदाधिकारियों के चुनाव को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए. डॉ पांडेय ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में सभी ईकाईयों का चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेवारी दी गई है. जिसके लिए तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. इसके अलावे उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर जल्द ही जननांदोलन शुरू करेगी इसको लेकर आगामी 15 मार्च को पूरे प्रदेश स्तर पर जिला मुख्यालयों के समक्ष एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन किया जाएगा. जिसके माध्यम से प्रदेश की जनता को साथ लेकर पार्टी सरकार से प्रदेश में युवा नीति को लागू करने एवं स्थानीय नीति बनाकर युवाओं को रोजगार देने, राशन कार्ड की त्रुटियों को दूर करते हुए सभी के लिए राशन कार्ड उपलब्ध कराने, जमशेदपुर की 86 बस्तियों को मालिकाना हक दिए जाने झारखंड में उत्पन्न पेयजल संकट का समाधान एवं सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने एवं प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था को दूर करने संबंधी माग करेगी. इस दौरान पार्टी की प्रदेश महिला अध्यक्ष विध्यवासिनी पांडे, प्रदेश सचिव उमेश सिंह, समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बैठक में तय चुनावों की तिथियां इस प्रकार से हैं
जदयू की बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन पांडेय ने जमशेदपुर महानगर कमेटी का चुनाव कराए जाने को लेकर तिथियों का ऐलान करते हुए बताया कि आगामी 31 मार्च तक पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पंजीकृत कार्यकर्ता ही संगठन के चुनावों में हिस्सा ले सकते हैं. जिसके बाद 15 अप्रैल को सदस्यता सूची प्रकाशित की जाएगी. सदस्यता प्रतिवादों को निपटाने की अंतिम तिथि 6 मई हगी जबकि प्राथमिक समीति प्रखंड एवं तहसील क्षेत्र के सदस्यों के चुवान 29 मई निर्धारित की गई है. उसके बाद महानगर अध्यक्ष एवं जिला परिषद् के सदस्यों के चुनाव के लिए 12 जून की तिथि निर्धारित की गई है. डॉ पांडेय ने कहा कि पार्टी में वौसे सदस्य जिनके द्वारा न्यूनतम 25 प्राथमिक सदस्य बनाए गए हैं वही सक्रिय सदस्य पार्टी के विभिन्न पदों के लिए चुनाव में अपनी मतों का प्रयोग कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि जदयू पूरे प्रदेश में पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.

