जमशेदपुर।
परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित बाल रिमांड होम में 14 वर्षीय लड़के ने बाथरुम मे जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । म़ृतक की पहचान सोनू राम के रुप मे की गई है । बताया जाता है कि मृतक शहर के धतकीडीह का रहने वाला था और सोनू राम, छः माह पूर्व चोरी के मामले में लाया गया था. एक पैर कटा होने एवम शारीरिक पीडा के कारण मानसिक रूप से नर्वस था। वही एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने भी घटना की पृष्ठी कर दी है।
घटना के सदर्भ मे बताया जाता है सोनु प्रतिदीन की भांती आज भी सुबह बाथरुम गया। बाथरुम मे काफी देर से निकलने की देरी होने पर दुसरे लड़को ने जब दरवाजा खटखटाया । दरवाजा नही खुलने के बाद भी जब बच्चो ने रिमांड होम मे मौजुद अधिकारीयो को इसकी जानकारी दी। दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि वह बाथरुम मे फांसी लटका हुआ है।
