जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की उपस्थिति में आज वन महोत्सव के अवसर पर पीपुल्स एकेडमी उच्च विद्यालय, न्यु बारादवारी और सिदगोड़ा स्थित टाटा वर्कर्स युनियन उच्च विद्यालय मे 50-50 वृक्ष लगाया गया। इस मौके पर बच्चों के बीच पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विधायक सरयू राय ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया। अपने संबोधन में विधायक श्री राय ने कहा कि 50 के दशक में वन महोस्व की शुरूआत की गयी थी जो आज भी जारी है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के लिए पौधारोपण किया जाना काफी आवश्यक है। वर्तमान में जो परिस्थिति है उसमें पौधों का महत्व और भी बढ़ जाता है। धरती का तापमान बढ़ रहा है ऐसे में बड़े पैमाने पर वृक्ष लगाना ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि वृक्ष ऑक्सीजन की कमी को दूर करते हैं। ऑक्सीजन किसी प्लांट में नहीं बलिक प्रकृति से प्राप्त होता है। प्रकृति संरक्षित होगी तो धरती पर ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। उन्होंने लोगों से वृक्षारोपण करने की अपील की। मौके पर शिक्षा प्रतिनिधि एस पी सिंह, भाजमो के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण एवं छात्र छात्रायें उपस्थित थे।
Comments are closed.