जमशेदपुर। बुधवार को अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा पूर्वी सिंहभूम ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर जमषेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत टाटा लीज की जमीन वार्ड संख्या 7, खाता संख्या 245, खेसरा संख्या 661 पर संस्था का सामुदायिक भवन बनाने के लिए जमीन आवंटित करने की मांग की हैं। तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में डीसी को सौंपे गये इस मांग पत्र के साथ जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय द्धारा इस संबंध में उपायुक्त को भेजी गयी अनुषंसा पत्र की प्रतिलिपि भी संलग्न की गयी हैं। जिलाध्यक्ष राकेश साहू का कहना हैं कि तैलिक साहू महासभा का जमशेदपुर में अपना कोई सामुदायिक भवन नहीं होने के कारण सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में काफी परेशानी समाज के लोगों को उठानी पड़ रही हैं। यह संस्था पंजीकृत हैं और पिछले 50 वर्षो से जमषेदपुर, पूर्वी सिंहभूम जिला में कार्यरत हैं। मौके पर कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार,लीगल एडवाइजर संजय साह,सुमित साहू,पूजा साहू,भगवान साहू, दीपक साह,भोला साव,मनोज साव आदि मौजूद थे।
Comments are closed.