सरायकेला — राजनगर थाना क्षेत्र के जोटा में बनाये जा रहे पुल के ठेकेदार व मुंशी से 4 अपराधियो ने पिस्तौल की नोक पे रंगदारी मांग रहे थे। इसकी सुचना राजनगर थाना पुलिस को मिलते ही पुलिस वहा पहुंची जिसे देखते ही सभी अपराधी भागने लगे। भागने के क्रम में एक को पुलिस ने पाकर लिया व तिन अपराधी जंगल झारी का फायदा उढ़ाकर भागने मे सफल हो गए। पकड़ाए हुए अपराधी का नाम कुश सिंह है जो की भेलेडीह गम्हरिया का रहने वाला है। तलासी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिन्दा गोली बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान कुश ने बताया की वे सभी पिस्तौल का भय दिखाकर रंगदारी मांगते है
