वरीय संवाददाता.जमशेदपुर,25 मार्च
मंगलवार को उपायुक्त कार्यलय में निरुप मंहती सहीत तीन लोगो नामांकन किया .झाऱखंड मुक्ती मो्र्चा के उम्मीदवार निरुप मंहती के नामाकन होने के कारण उपायुक्त कार्यलय मं काफी भीङ देखी गई।क्योकि इस दौरान मूख्यमंत्री हेमत सोरेन भी मौजुद थे।और सहयोगी दलो के कार्यकर्ता कार्गेसऔर राजद के लोग भी मौजुद थे।इसके अलावे करने डीसी कार्यालय पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी हरि उरांव और ओम प्रकाश ने भी ऩामांकन किया।

