वरीय संवाददाता,जमशेदपुर ,3 अप्रेल
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन गुरुवार की दोपहर को जमशेदपुर पहुंचे। यहां सोनारी एयरपोर्ट पर कुछ देर बैठने के बाद वे चंपई सोरेन को लेकर ओडिशा (सुंदरगढ़) में चुनाव प्रचार के लिए विमान से रवाना हो गए। यहां शिबू सोरेन ने कहा कि सूबे में झामुमो के तमाम प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है। कहा कि पार्टी ने लोकतांत्रिक तरीके से ऐसे प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है जो न सिर्फ लोकप्रिय हैं, बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी लंबे समय से सक्रिय है।
Comments are closed.