जमशेदपूर
नोट बंदी के मामले मे हेमत सोरेन ने कहा कि ये भाजपा के द्वारा किया गया राजनिती स्टंट है।हालाकि इस कार्य को उन्होने सराहा लेकिन प्रधानमंत्री का यह निर्णय गलत समय पर लिया गया फैसला है । हेमत सोरेन जमशेदपूर मे आयोजित जनाक्रोश रैली मे भाग लेने आए हूए थे।वे सर्किट हाऊस मे पत्रकारो से बातचीत कर रहे थे।उन्होने कहा सरकार के द्वारा अचानक नोट बंदी का निर्णय अच्छा है।इससे काला धन आएगा उन्होने कहा कि लेकिन चंद लोगो की करतूतू के लिए कितने मजदूरो ,महिलाओ और किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होने कहा कि बैक बीमार चल रहे थे प्रधानमंत्री के द्वारा उन बैको को जिदा करने का प्रयास किया जा रहा है।उन बैको जिदा करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के द्वारा उन बैको को 25 हजार करोड़ रूपया भी दिया गया।
स्थापना दिवस।के नाम पर करोड़ो रूपया बहाया गय।
हेमत सोरेन ने कहा कि स्थापना दिवस के नाम सरकार के करोड़ो रूपये बरबाद किया गया है उन्होने कहा कि एक तरफ मूख्यमंत्री एल इ डी लाईट का बहिष्कार करने को कहते है और वही दूसरी तरफ पूरे राची को एल ई डी से सजा दिया गया है कहा जाए कि स्थापना दिवस के नाम पर करीब सरकार के सिर्फ राची मे 8 करोड़ की राशी खर्च किया गया है अन्य जगहो को छोड़ दिया जाए
सी एन टी और एस पी टी राजनिती न करे सरकार
हेमत सरकार ने कहा कि सी एन टी एवं एस पी टी एक्ट पर सरकार राजनिती करनाबंद करे। ये दोनो यहां के लोगो की भावना है यहा के लोगो के भावना से सरकार खेलवाड़ न करे ।नही तो सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है।उन्होने कहा कि कि सी एन टी एवं एस पी टी एक्ट राज्य की आत्मा है। क्योकि ये एक्ट आज की नही है की वर्षो पहले हमारे पूर्वजो ने इसे बनाया था। और अगर सरकार इसे खत्म करने की कोशीस करेगी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़गे।
Comments are closed.