जमशेदपुर,:
सोनारी खूंटाडीह निवासी हर्षित सोना के निधन के बाद उनके परिवार पर आर्थिक संकट का गहरा साया था। अस्पताल में इलाज के दौरान टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) द्वारा 1.06 लाख रुपये का बकाया बिल परिजनों के लिए बड़ी चिंता बना हुआ था। इस कठिन समय में जमशेदपुर के सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने संवेदनशीलता और सक्रियता का परिचय देते हुए आगे आकर परिवार को राहत दिलाई।

सांसद श्री महतो ने टीएमएच प्रबंधन से तुरंत संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी और बकाया बिल को माफ कराने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस प्रयास से मृतक के परिजनों को न केवल आर्थिक राहत मिली, बल्कि मानसिक संबल भी मिला।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री श्री नंदजी प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार और राहुल मित्रा भी उपस्थित रहे और उन्होंने सांसद महोदय के इस जनहित प्रयास में सक्रिय सहयोग दिया।
सांसद श्री महतो ने मृतक परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा:
“मैं इस दु:ख की घड़ी में परिवार के साथ हूं और भविष्य में भी हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहूंगा।”
स्थानीय लोगों ने भी श्री महतो की पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे संवेदनशील और सक्रिय जनप्रतिनिधि ही आम जनता की सच्ची आवाज़ होते हैं।
JAMSHEDPUR; सासंद विधूत वरण महतो ने शुन्य काल में घाटशिला के सभी पंचायत को शहरी कोड हटाने की मांग की