जमशेदपुर।
पूर्व मंत्री दुलाला भुईया एक बार फिर अपनी डुबती नैया को बचाने के लिए मजदुर अदोंलन शुरु की है। जे एम एम छोड़ने के बाद कॉग्रेस पार्टी से जुगसलाई विधानसभा से चुनाव लड़ने के बाद वे हार जाने के कारण वे मैन स्ट्रीम से गायब हो गायब थे। इस दौरान वे आय से अधिक संपति के मामले मे जेल भी गए थे। जेल से आने के बाद कई दिनो के बाद एक बार फिर वे झारखंड मजदुर युनियन के बैनर तले अपनी राजनिती फिर से शुरु कर दी है। इसी प्रकरण मे आज झारखंड मजदुर युनियन के बैनर तले दुलाल भुईया कंपनी से टिनप्लेट कंपनी के निकाले गए मजदुरो के समर्थन मे एक रैली निकाली और उपायुक्त कार्यलय मे जाकर प्रर्दशन किया। प्रर्दशन के दौरान टिनप्लेट कंपनी के प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
इस दौरान उपाय़ुक्त के नाम एक ज्ञापन भी सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि 1990 मे टिनप्लेट कंपनी ने एच डी पी का उत्पादन बंद कर करीब 3500 मजदुरो को जबरन बी आर एस दिलाया था। उस वक्त कर्मचारियो को अव्स्त किया गया था कि कपंनी की स्थिती सुधार होगी तो पुन उन्हे बहाल किया जाएगा। लेकिन कंपनी प्रबंधन ने कंपनी की स्थिती ठीक हो जाने पर भी इस मामले मे कोई निर्णय लिया। इसलिए उपायुक्त इस मामले को गंभीरता से ले और कंपनी प्रबंधन पर दबाब दे।नही तो इस मामले को लेकर हमलोग सड़क पर उतरेगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रबंधन पर होगी।