RANCHI-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयनित झारखंड की पहलवान चंचला कुमारी ने मुलाकात की.
RANCHI
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयनित झारखंड की पहलवान चंचला कुमारी ने मुलाकात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चंचला को अंतराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चुने जाने पर बधाई दी और उक्त प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आपने झारखंड का मान-सम्मान बढ़ाया है. खेल को लेकर आपकी जो भी जरूरतें होंगी, उसे सरकार मुहैय्या कराएगी. मौके पर ही उन्होंने पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग की सचिव श्रीमती पूजा सिंघल को निर्देश दिया कि वे चंचला को सभी जरूरी यथोचित खेल संसाधन उपलब्ध कराए. गौरतलब है कि हंगरी के बुडापेस्ट में 19-25 जुलाई तक विश्व कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिसमें पहलवान सुश्री चंचला कुमारी देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस मौके पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री भोलानाथ सिंह, कोच श्री बबलू कुमार और जेएसएसपीएस के श्री मुकुल टोपनो मौजूद थे.
Comments are closed.