जमशेदपुर : झारखण्डवासी विकास समिति के सदस्यों ने आज अपने सोनारी स्वर्ण विहार काली मंदिर स्थित कार्यालय में पुलवामा के शहीदों की याद में शोकसभा की. सभी ने वीर शहीदों को मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि तथा दो मिनट का मौन रखा. मौके पर मुख्य रूप से झारखण्डवासी विकास समिति के संस्थापक एवं सचिव मनिल महतो, गोपाल महतो, राजेश महतो, चन्दन महतो, सचिदानंद सिंह, पिन्टू पात्रो, अरबिन्द मुखी, चन्दिका साह, पंकज पोद्दार, मनीष सिंह, मंगल सिंह, रोकी सिंह सरदार, मुकेश महतो, आशुतोष सिंह आदि लोग मौजूद थे
Comments are closed.