विधायक इरफान अंसारी ने विधानसभा बजट सत्र में देवघर सिविल सर्जन को आरएसएस का एजेंट कहा है। बकायदा उन्होंने चित्र के माध्यम से सदन के अंदर यह बातें कहीं, साथ ही उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा की का आरएसएस एजेंट पदस्थापित है यह दुखद है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार है हम मुख्यमंत्री से इस बात से अवगत कराएंगे। वहीं भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने पलटवार करते हुए कहा कि इरफान अंसारी isi का एजेंट है सरकार को NIA से जांच करवाना चाहिए। साथ ही उन्होंने इरफान को दिवालिया करार दिया कहा इनका इलाज रिनपास में कराने की जरूरत है।
Comments are closed.