Jharkhand अनलॉक: अब रविवार को नहीं बंद होंगी दुकानें, छठ के लिए कोई प्रतिबंध नहीं
Ranchi
राज्य सरकार ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में निर्णय लिया है कि शादी विवाह में पांच सौ लोग शामिल होंगे।यही नहीं राहत देते हुए रविवार की बंदी को राज्य सरकार ने समय की बाध्यता खत्म करने का फैसला लिया है। वही राज्यसरकार ने फैसला लिया है कि छठ को लेकर तालाब एवं छट घाटों पर भी किसी तरह का प्रतिबंध होगा।
Comments are closed.