
जामताड़ा।
हावड़ा नई दिल्ली रेल खंड पर बुधवार की शाम ट्रेन हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार डाउन लाइन पर काला झरिया रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर गिट्टी डाला गया था। भागलपुर से यशवंतपुर जाने वाली अंग एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी कि अचानक स्टोन डस्ट उड़ने लगा। ट्रेन में सवार लोगों को लगा कि आग लग गई है और लोगों ने चेन पुलिंग कर दिया। उसके बाद ट्रेन वहां रूक गयी। ट्रेन से यात्री घबराहट में नीचे उतरने लगे तभी अपलाइन पर लोकल ट्रेन अचानक पहुंच गई। इस आपाधापी में भागने के क्रम मे दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे घटनास्थल पर मौत हो गई है। हालांकि घटना के बाद अफवाह का बाजार गर्म हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन, लोकल पुलिस सभी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने में जुट गए। खोजबीन के क्रम में दो शव बरामद किया गया है। वहीं एसडीएम आनंद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए दो की मौत की बात कही है। साथी हीं अस्पताल को अलर्ट कर दिया है और हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कही है।

