Jharkhand School Closed:ठंड के कारण सभी स्कूल 13 जनवरी तक बंद

0 475

रांचीः उत्तर भारत में चल रहे शीतलहर का असर झारखंड में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य जिलो में अत्यधिक ठंड पड़ने की वजह से स्कूल आने वाली छात्रों को काफी परेशानी हो रही है।इस ठंड़ में भी छात्रों को स्कूल जाना पड़ रहा है। वही  जमशेदपुर के उपायुक्त ने बढ़ते ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों को – के जी से कक्षा 8 वी तक के क्लास को 7 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।

वही झारखंड सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी हैं। अधिसूचना के मूताबिक   ठंड और बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में कक्षा KG से लेकर कक्षा 8 तक की कक्षाएं 7 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक बंद रहेगें। वही कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं एवं सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्ववत संचालित होगें. इसके अलावे इस अवधि में सरकारी विद्यालयों के शिक्षक अपने विद्यालय में उपस्थित रहकर U-DISE+ 2024-25, बच्चों के APAAR ID Generation और Household Survey जैसे कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश सभी प्रकार के सरकारी विद्यालयों पर लागू होगा।

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More