Jharkhand Road Accident: टाटा – रांची रोड पर भीषण सड़क हादसा, चार की मौत
दुखद--रफ्तार का कहर,अनियंत्रित कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर,चार की मौत*
जमशेदपुर.
झारखंड के सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा – रांची नेशनल हाईवे पर सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. यह घटना चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा पुनर्वास कॉलोनी के समीप हुई. बताया जाता है कि जमशेदपुर की ओर से कार कांदरबेड़ा चौक की ओर जा रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और रोड़ किनारे खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में चारों युवक कार के अंदर ही फंस कर रह गए और उनकी चारों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी कार से जमशेदपुर से चांडिल की ओर जा रहे थे कि इस दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. क्रेन की मदद से चारों युवकों के शव बाहर निकाला गया.
सड़क हादसे में मारे गये युवकों की पहचान हो गई है. सभी आदित्यपुर कॉलोनी के रहनेवाले बताये जाते हैं. इस हादसे की खबर मिलते ही युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, कॉलोनी में शोक की लहर छा गई है. इन युवकों में अभय रंजन सिंह उर्फ निखिल की पहचान आदित्यपुर-2 के बाबा आश्रम के रहनेवाले के रूप में हुई है, वहीं, अन्य तीन युवकों की पहचान आदित्यपुर-2 के रोड नंबर-22 निवासी सूरज आर्यन, रोड नंबर-17 निवासी संस्कार मिश्रा और रोड नंबर-21 निवासी नवनीत कुमार शर्मा के रूप में हुई है. सभी की उम्र 20 से 25 साल के करीब बताई जा रही है.
Comments are closed.