Jharkhand Poltical News :झारखंड सरकार का 65 हजार करोड़ बकाया शीघ्र जारी करे केंद्र: डॉ. अजय

179

जमशेदपुर के पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार बढ़िया काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर 65 हजार करोड़ बकाया है. इस राशि को केंद्र सरकार शीघ्र जारी करे.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार (Congress national spokesperson Dr. Ajay ) ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पिछले 2 साल से बढ़िया काम कर रही है. राज्य में पेंशन योजना, मुफ्त राशन देने की योजना, मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित कई योजनाएं जनहित में चलाई जा रही है. इसके साथ ही हेमंत सरकार ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया है.

डॉ. अजय ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा में तालमेल भी बहुत अच्छा है. आने वाले समय में झारखंड सरकार और मजबूती से चलेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार नहीं है. इसलिए मोदी सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. केंद्र सरकार झारखंड का 65 हजार करोड़ बकाया जारी नहीं कर रही है. झारखंड के हक का पैसा है. झारखंड का हर साल का बजट 70 से 75 हजार करोड़ के बीच है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड की विकास को प्रभावित करना चाहती है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More