Jharkhand News:डेल्टा रैंकिंग पर खूंटी को तीसरा,गुमला को चौथा और पाकुड़ जिला को पांचवां रैंक मिला

241

रांची,21 मार्च।नीति आयोग द्वारा जनवरी 2022 के लिए की गयी डेल्टा रैंकिंग पर शीर्ष 5जिलों में झारखंड के खूंटी, गुमला और पाकुड़ जिला शामिल है।इनमें क्रमशः खूंटी को तीसरा,गुमला को चौथा और पाकुड़ जिला को पांचवां रैंक मिला है।उल्लेखनीय है कि खूंटी और गुमला जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) समेत 6 जिलों के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा हैं।

श्री मुंडा ने नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग आने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा इन पिछड़े जिलों के विकास के बारे में स्वयं सोचते रहते हैं और समय समय पर जिलाधिकारियों से संवाद कर आकांक्षी जिलों की सफलता से सीखने की सलाह देते हैं।उनका मानना है कि जब दूसरों की आकांक्षाएं,अपनी आकांक्षाएं बन जाएं,जब दूसरों के सपनों को पूरा करना अपनी सफलता का पैमाना बना लिया जाए, तो फिर वह कर्तव्य पथ इतिहास रचता है। आज हम देश के आकांक्षी जिलों में यही इतिहास बनते हुये देख रहे हैं। श्री मुंडा ने झारखंड जैसे जनजाति बहुल पिछड़े राज्य के आकांक्षी जिलों के अधिकारियों को राज्य के विकास के लिए और अधिक तत्परता से विकासोन्मुखी कार्य करने का आग्रह किया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More