JHARKHAND NEWS :लीड ग्रुप ने 2023 शिक्षा अवार्ड में विभिन्न स्कूलों और उनके शीर्ष नेतृत्व को भारत के शिक्षा स्तंभों के रूप में किया सम्मानित
झारखंड से द रामेश्वर वैली स्कूल के मालिक प्रवीण मोदी को मिला अवार्ड
रांची: भारत की अग्रणी स्कूल एडटेक कंपनी, लीड ग्रुप ने देश के सबसे बड़े स्कूल पुरस्कार कार्यक्रमों में से एक, शिक्षा अवार्ड के दूसरे वर्ष का सफलतापूर्वक समापन किया। लीड ग्रुप के शिक्षा अवार्ड के जरिये उन असाधारण स्कूलों और स्कूल नेतृत्व को सम्मानित किया जाता है, जिनकी शैक्षिक उत्कृष्टता के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता भारत में छात्रों की शिक्षा में बदलाव ला रही है। ये वे स्कूल हैं, जो स्थान या आकार की परवाह किए बिना, बारीकी से तैयारी, शिक्षण, मूल्यांकन और सुधार के ज़रिये अपनी कक्षाओं में एनसीएफ के अनुरूप मल्टीमॉडल लर्निंग को सफलतापूर्वक लागू कर रहे हैं; छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं; और छात्र-नेतृत्व वाले सम्मेलनों सहित विभिन्न पहलों के ज़रिये छात्रों की शिक्षा में माता-पिता की भागीदारी बढ़ा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में लीड ग्रुप के सीईओ और सह-संस्थापक, सुमीत मेहता ने स्कूल नेतृत्व पर एक मास्टरक्लास भी शामिल रहा। 2023 शिक्षा अवार्ड में 2200 से ज़्यादा स्कूलों और 29000 शिक्षकों ने भाग लिया। झारखंड के हजारीबाग में स्थित द रामेश्वर वैली स्कूल के स्कूल मालिक, प्रवीण मोदी और स्कूल की प्रिंसिपल, रश्मि बरनवाल 2023 शिक्षा अवार्ड के विजेता रहे।
लीड ग्रुप के सीईओ और सह-संस्थापक, सुमीत मेहता ने कहा, ‘स्कूल वह बुनियाद है, जिस पर हमारे देश का भविष्य टिका है और वार्षिक शिक्षा अवार्ड इनमें से सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अथक प्रयास को सम्मानित करता है। सभी विजेताओं को मेरी हार्दिक बधाई, जो हर एक छात्र पर ध्यान देकर शिक्षा के भविष्य को आकार दे रहे हैं! उनकी कोशिश, इस बात का उदाहरण हैं कि कैसे नवोन्मेष और प्रतिबद्धता, हर छात्र के पठन-पाठन के परिणामों को बदल सकती है, और हम अगले संस्करण में और अधिक बदलाव लाने वाले स्कूलों का जश्न मनाने के लिए तत्पर हैं।’
Comments are closed.