रांची।
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत आज अचानक से बिगड़ गई. जानकारी के अनुसार, झारखंड विधानसभा में कार्यवाही के दौरान शिक्षा मंत्री की तबियत बिगड़ी, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें रांची के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री पहुंचे अस्पताल
पारस में चिकित्सकों की टीम द्वारा जगरनाथ महतो का इलाज किया जा रहा है।इधर शिक्षा मंत्री के अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पारस अस्पताल पहुंचे। पारस अस्तपताल में चल रहे इलाज की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने हरसंभव इलाज का निर्देश दिये हैं
कोविड में लंबे समय तक थे बीमार
बता दें कि कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान भी जगरनाथ महतो इसकी चपेट में आ गए थे. उस दौरान वह लंबे समय तक बीमार थे. उनका चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में करीब 8 महीने तक इलाज चला था. इसके साथ ही, कोविड की पहली लहर में उनके फेफड़े में संक्रमण फैल गया था.
Comments are closed.