Jharkhand News: खबर झारखण्ड की दस बड़ी खबर

295

Edition -03

Ranchi

झारखंड की दस खबर के साथ हाजिर  हैं। हमारे पोर्टल www.biharjharkhandnewsnetwork.com में  आपका स्वागत  है। आप अपनी राय [email protected] में दे सकते हैं।

1झारखंड विधानसभा का 21 वीं वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल  रमेश बैस एवं मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन

रांची

विधानसभा की कार्यवाही से आम जनता को काफी अपेक्षायें रहती हैं। आज का दिवस एक तरफ विधान सभा की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ ही दूसरी ओर उन कमियों, नीतियों और कार्य पद्धतियों पर मंथन एवं चिन्तन करने का भी अवसर है, जिससे कि कैसे हम और भी बेहतर ढंग से काम करें और जनहित की आवश्यकताओं और उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर और संवेदनशील रहें ताकि उसके अनुरूप सरकारी नीतियाँ और योजनाएँ बनाई जा सकें। सदन में वाद-विवाद हो, उच्च स्तर का हो, उसमें गंभीरता हो और सुचारू रूप से हो, इसका भी ध्यान रखने की आवश्यकता है। जनता न केवल अपने क्षेत्र के विधायक द्वारा किये गये प्रश्न को गंभीरतापूर्वक सुनती है, बल्कि सरकार का उस पर क्या विचार है, ये भी जानने को जिज्ञाशु रहती है। इसे सदैव ध्यान में रखने की जरूरत है। इसलिए सदस्यों को बेहतर तरीके से प्रश्न करना चाहिये ताकि सरकार से उचित जबाब मिले। यह सदन प्रजातन्त्र का सर्वोच्च मंदिर है। हमें इसकी गरिमा का सदैव ध्यान रखना चाहिये। और इसकी मर्यादा को हमारे किसी आचरण से ठेस न पहुॅचे, इसका भी ख्याल रखना होगा। ये बातें राज्यपाल  रमेश बैस ने कही। राज्यपाल झारखण्ड विधानसभा के 21वें वर्षगांठ समारोह में बोल रहे थे

2.झारखंड के 15 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र,

RANCHi

झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन की प्रदेश के युवाओं के भविष्य को लेकर संवेदनशीलता का हीं ये नतीजा है कि राज्य के वैसे छात्र जो महज दसवीं की परीक्षा पास कर दो महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं, उन्हें पुणे जैसे शहर की कंपनिया अच्छे पैकेज पर सीधे बुला रही हैं। जी हां 22 नवंबर दिन सोमवार को राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत नगरीय प्रशासन निदेशालय कार्यालय में बड़की सरैया नगर पंचायत के ऐसे हीं 15 युवाओं को मात्र दो माह के प्रशिक्षण पर प्रतिमाह 17 हजार पांच सौ रुपए की सैलरी पर नियुक्ति पत्र दिया गया। ये वो छात्र हैं जो मैट्रिक के बाद इंटरमीडिएट और कुछ स्नातक की शिक्षा ले रहे हैं।

3जेपीएससी मामले को लेकर झारखंड की बदनामी हुई- अन्नपूर्णा देवी

हजारीबाग। कोडरमा लोकसभा सांसद केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सोमवार को बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के चटकारी गांव पहुंचे। यहां दोनों ने पूर्व विधायक स्वर्गीय चितरंजन यादव की 12वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रतिमा का अनावरण किया.इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जेपीएससी मामले में मुख्यमंत्री को समस्या का निदान करना चाहिए।इस मामले को लेकर झारखंड की बदनामी हुई है। जहां कोई विद्यार्थी सबसे अच्छा नंबर प्राप्त किया है। वह फेल हुआ है और जो कम नंबर लाए हैं, उसे पास किया गया है। एक ही कमरे में सीरयल नंबर से पास हुआ है, जो चिंता का विषय है। चुनाव के समय वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री ने युवाओं के वायदा किया था कि नौकरी देंगे और आज उन्हीं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

4.झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस : वीर सपूतों को मिला सम्मान, कोरोना टीकाकरण में बेहतर करने वाले DC पुरस्कृत

RANCHi

झारखंड विधानसभा के 21वें स्थापना दिवस पर कोरोना टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार, रांची के उपायुक्त छवि रंजन और रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा को मोमेंटों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर झारखंड की तीरंदाज कोमोलिक बारी, अंकिता भगत और क्रिकेटर इंद्राणी राय को भी सम्मानित किया गया. झारखंड के वीर सूपतों को भी मरणोपरांत सम्मान दिया गया।

5.फूड प्वाइजनिंग से तीन परिवारों के 8 लोगों की बिगड़ी तबीयत, अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज

पलामू। जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के तिवारी बीघा गांव में रविवार की देर शाम फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। जहां इसके चपेट में आने  से तीन परिवारों के 8 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी-दस्त के बाद सभी लोगों की हालत बिगड़ने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रत्नेश राम को दी। सूचना मिलते ही डॉ पीएन सिंह स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गांव में पहुंचे और सभी बीमार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार नहीं होता देख बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां सभी का बेहतर इलाज किया जा रहा है।

6. नक्सली बंद को लेकर झारखंड में रेलवे का हाईअलर्ट जारी

जमशेदपुर।

नक्सलियों ने एक बार फिर झारखंड बंद का ऐलान किया है। वही नक्सलियों की बंदी को देखते हुए देखते हुए रेलवे ने हाईअलर्ट जारी किया है। 23 से 25 नवंबर तक नक्सली बंद की सूचना को लेकर रेलवे द्वारा हाईअलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान एहतियातन कई इंतजाम किये गये हैं. न सिर्फ नक्सल प्रभावित रूटों पर नाइट पेट्रोलिंग की जायेगी, बल्कि यात्री ट्रेन गुजरने से पहले लाइट इंजन गुजरेगा।

7.नक्सली नेता प्रशांत बोस समेत 6 नक्सली रांची की होटवार जेल शिफ्ट

सरायकेला।

शीर्ष नक्सली नेता किशन दा उर्फ प्रशांत बोस, पत्नी शीला मरांडी, वीरेंद्र हांसदा, राजू टुडू, कृष्णा बाहंदा, गुरुचरण बोदरा को रांची होटवार जेल शिफ्ट कर दिया गया है. लगभग साढ़े दस बजे कड़ी सुरक्षा के बीच लगभग 20 गाड़ियों के काफिले के साथ उन्हें रांची जेल भेजा गया।दोनो को सरायकेला पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच इन्हें रांची ले जाया गया। बताया जाता है कि सुरक्षा दृष्टिकोण से इन नक्सलियों को सरायकेला जेल से होटवार जेल शिफ्ट किया गया है। नक्सली प्रशांत बोस सहित अन्य नक्सलियों के 150 घंटे की रिमांड अवधि रविवार को खत्म हो गयी थी। रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस द्वारा मेडिकल कराकर सरायकेला जेल भेज दिया गया था।सोमवार इन सभी को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच सरायकेला से रांची की होटवार जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

8. बोकारो में सड़क   हादसा : 2 वाहनों की टक्कर, जामताड़ा के नारायणपुर CO सहित 4 घायल, CO रिम्स रेफर 

बोकारो ।

सोमवार को बोकारो-रामगढ़ NH 23 में   कसमार थाना क्षेत्र के दांतू में दो वाहनों की टक्कर में जामताड़ा के नारायणपुर अंचल के सीओ प्रदीप कुमार महतो समेत 4 लोग घायल हो गये। सीओ को इलाज के लिए बोकारो के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि सी ओ को  सिर व चेहरे पर चोट आयी है।

09 सड़क दुर्घटना में पत्रकार की मौत

हज़ारीबाग़// रामगढ़ से मुकेश जिज्ञासु जो दैनिक राष्ट्रीय खबर रामगढ़ के ब्यूरो चीफ थे, उनकी हजारीबाग ससुराल से आने के क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट होने से निधन हो गया, सदर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

10भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कल राँची में, सेमी वर्चुअल मोड में जुड़ेंगे जमशेदपुर के भाजपाई।

जमशेदपुर। भाजपा झारखंड प्रदेश की कार्यसमिति बैठक मंगलवार को राँची स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले कार्यसमिति बैठक में जमशेदपुर महानगर के नेतागण वर्चुअल रूप से भाग लेंगे। बैठक का साकची स्थित भाजपा जिला कार्यालय में बड़े स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। मंगलवार सुबह 10:30 बजे प्रदेश द्वारा भेजे गए लिंक के माध्यम से सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी एवं जमशेदपुर महानगर अंतर्गत निवास करने वाले प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हिस्सा लेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में महानगर के नेतागण सेमी वर्चुअल मोड के माध्यम से जुड़ेंगे। जहां प्रदेश के वरीय नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। कहा कि बैठक में प्राप्त निर्देशों का भाजपा महानगर के कार्यकर्ता अक्षरसः पालन कर संगठन को और सशक्त बनाने व संगठन की गतिविधियों को धार देने का कार्य करेंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More