रांची। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड और गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, रातू रोड, रांची के एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व उत्सव में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस वर्ष का प्रकाश पर्व विशेष भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। 3 नवंबर 2025 को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड की ओर से नगर-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। वहीं 5 नवंबर को पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर, रांची में मुख्य प्रकाश पर्व उत्सव समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें कीर्तन, लंगर और गुरुवाणी के माध्यम से श्रद्धालुओं को श्री गुरु नानक देव जी के उपदेशों का संदेश दिया जाएगा।
शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि वे इन धार्मिक आयोजनों में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन करें। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज के उपदेश आज भी समाज को एकता, सेवा और समानता की दिशा में प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सदैव सभी धर्मों, परंपराओं और सांस्कृतिक आयोजनों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री ज्योति सिंह मथारू, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, रांची के प्रेसिडेंट श्री रणजीत सिंह हैप्पी, गुरुद्वारा मेन रोड, रांची के सचिव श्री गगनदीप सिंह सेठी, गुरुनानक सत्संग सभा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री अर्जुन मिड्ढा, सचिव श्री सुरेश जी मिड्ढा, श्री द्वारिका दास मुंजाल, श्री सुरजीत सिंह सलूजा, श्री प्रीतम सिंह गोपी, श्री अनूप सिंह गिरधर, श्री जीतू अरोड़ा, श्री हरीश मिड्ढा एवं श्री अमरजीत सिंह शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बने और समाज में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश फैलाए।


