Jharkhand news:ADG,I.G और DIG समेत 16 पुलिसकर्मियों को मिलेगा विशेष सम्मान

केंद्रीय गृह मंत्री का स्पेशल ऑपरेशन मेडल नक्सल उन्मूलन अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए झारखंड पुलिस के 16 पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ सीआरपीएफ के 51 पदाधिकारी एवं कर्मियों को सम्मान

895

रांची:केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को सीआरपीएफ के 50 और झारखंड पुलिस के 16 पुलिसकर्मियों को ‘केंद्रीय गृह मंत्री विशेष अभियान पदक’ से सम्मानित करने का फैसला लिया है.इन 16 अधिकारियों और कर्मियों को वर्ष-2023 में विशेष अभियानों (नक्सल के खिलाफ कार्रवाई) को लेकर सरदार पटेल की जयंती पर सम्मानित किया गया.
सम्मानित पुलिस अधिकारियों और कर्मियों में एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर,आईजी अभियान एवी होमकर,आईजी राजकुमार लकड़ा,डीआईजी अनूप बिरथरे,एसपी अंजनी कुमार झा,एसपी शिवानी तिवारी,एसपी अंजनी अंजन,असिस्टेंट कमांडेंट कमलेश कुमार,इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह,एसआई गौतम कुमार, एसआई जमील अंसारी,एसआई मनोहर राम,सेकेंड इन कमांड विवेकानंद सिंह,हवलदार राजकुमार उरांव,कांस्टेबल रतन कुमार यादव और कांस्टेबल विष्णु शंकर शामिल हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More