Jharkhand Crime News :अपराधियों का दुस्साहस, घर में घुस कर युवक को गोली मारी

0 291
AD POST

जमशेदपुर।

अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एक घर में घुस कर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी हैं।मृतक की पहचान मनप्रीत सिंह के रुप में की गई हैं।घटना सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के शिव सिंह बगान की हैं।

बताया जाता हैं कि मृतक मनप्रीत सिंह अपने घर में बैठा था शाम को तीन से चार की संख्या में युवक घर में घुसे और मनप्रीत सिहं पर ताबड़ तोड़ गोली चला दी। इस दौरान  उन अपराधियों के द्रारा मनप्रीत के मां के साथ  मारपीट भी गई। वही गोली मारने के बाद सभी फऱार हो गए। आनन फानन में स्थानिय लोगो की मदद से मनप्रीत को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया ।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

AD POST

वही परिजनों ने बताया कि शाम को मनप्रीत अपने घर में बैठा था तो शाम को घर में बैठे थे। चार बजे के लगभग राहूल सिंह, गौरव गुप्ता, अक्षय सिंह और नवीन सिंह घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे और मनप्रीत को गोली मारी और वहां से चलते बने। वे लोग जाते जाते परिवार के लोगो को घमकी भी देते गए है।

 

इसे भी पढ़े JAMSHEDPUR TODAY NEWS :निशान सिंह ने चुनाव प्रचार अभियान किया तेज़

वही घटना की सुचना के बाद एस एस पी डॉ तमिव वाणन, जमशेदपुर सिटी एस पी के विजय शंकर और थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन मे जुट गए हैं।वही पुलिस मनप्रीत के शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

10:43