#Covid_19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने विभिन्न विभागों से सुझाव मांगे हैं।
आपकी सरकार आपकी सुरक्षा हेतु सभी पहलुओं पर बारीकी से नज़र रख रही है और आपदा प्राधिकार के कल (सोमवार) के प्रस्तावित बैठक में सभी पहलुओं को ध्यान में रख आप सबके हित में उचित फ़ैसला लेगी 1/2— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 2, 2022
रांची। झारखण्ड मे कोरोना के बढते मामले को लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है ।उसी के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने विभिन्न विभागों के सुझाव मांगे हैं। हेमंत सोरेन ने रविवार देर शाम को ट्वीट कर कहा कि सरकार सुरक्षा के लिए सभी पहलुओं पर बारीकी से नजर रख रही है और आपदा प्राधिकार कल सोमवार के प्रस्तावित बैठक में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर सभी लोगों के हित में उचित फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि तब तक सभी से अनुरोध है कि अफवाह पर ध्यान ना दें।
आपको बता दे कि
झारखंड में एक बार फिर लगातार कोरोना सक्रमण के मामले बढ रहे है। एक जनवरी को झारखंड में 1007 कोरोना के मामले सामने आए है।जिसमें सबसे अधिक रांची में 495 संक्रमितों को पहचान हुई हैं। उसके बाद जमशेदपुर(पूर्वी सिहभूम) जिला में 123 . धनबाद में 113 और पश्छिम सिहभूम में 53 मामले सामने आए हैं।सबसे कम मामले गोडडा और गढवा जिला की है। जहां एक- एक मरीज संक्रमित पाए गए हैं। वही सरायकेला, साहिबगंज और सिमडेगा जिला में कोई भी कोरोना सक्रमित मामले सामने नहीं आए है।
वही बढते केसो को देखते हुए बिहार झारखण्ड न्यूज नेटवर्क आपसे अपील करता है कि आप बिना काम का घरो से नही निकले। निकले भी तो कोविड को लेकर राज्य सरकार के गाइडलाइन का पालन जरूर करे।मास्क जरूर लगाए।
Comments are closed.