Jharkhand news ।
झारखंड के गिरिडीह में नक्सलियों ने बंद के दौरान रेल की पटरी पर ही विस्फोट कर डाला।
नक्सलियों ने नई दिल्ली से गया-धनबाद होकर हावड़ा जाने वाले रेलखंड को निशाना बनाया है।विस्फोट से पटरी क्षतिग्रस्त हुई है।रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है।
कमांडर प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी के बेहतर इलाज के लिए प्रतिरोध दिवस में गिरिडीह जिले के करमाबाद-चिचाकी स्टेशन के बीच करमाबाद के पास विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दिया है। जिससे रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गई है। बता दें कि खुफिया विभाग ने पहले ही अलर्ट कर रखा था कि नक्सलियों के सब टारगेट में रेल परिचालन है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। रेलवे ट्रैक उड़ाने के कारण हावड़ा गया दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोलिंग मैन के द्वारा चिचाकी स्टेशन मास्टर को खबर दी गई थी कि करमाबाद और चिचाकी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट हुआ है। हालांकि रेलवे ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है।
वहीं खबर यह है कि एहतियात के तौर पर हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के गोमो-गया (जीसी) मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है।
बताया जाता है कि 13305 धनबाद डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस 27 जनवरी को रद्द कर दी गई है। इसके अलावा कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।
Comments are closed.