जमशेदपुर।
झारखंड के जमशेदपुर शहर में अपराधियों ने सोमवार को दिन दहाड़े बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के डायगनल रोड के पास केनरा बैक के गेट पर हथियार के बल पर करीब 32 लाख रुपया लूट ली। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए। वही लूट की सुचना के बाद एस एस पी, सिटी एस पी सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पहुंचे, पुरे मामले की जानकारी ली। इधर लूट की सुचना पर शहर के काफी संख्या में चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोग केनरा बैंक के पास पहुंचे।
बताया जाता हैं कि बिष्टुपुर के नामी गिरामी छगनलाल ज्वेलर्स के दो कर्मचारी शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने के कारण आज करीब 32 लाख रुपया जमा करने बिष्टुपुर स्थित कैनरा बैक पहुंचे । बिष्टुपुर के गजराज मेंशन के भवन में स्थित केनरा बैंक जाने के लिए दोनों कर्मचारी जैसे ही गेट की ओर आगे बढ़े। उसी बीच तीन बदमाशों ने दोनो को पीछे से पकड़ लिया। उसके बाद बैग निकालने लगे। इसका जब उन कर्मचारियों ने विरोध किया । तब पिस्टल के बट से मार कर एक कर्मचारी को घायल कर बैग लेकर फरार हो गया हैं।
वही घटना की सुचना पर एस एस पी सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे । एस एस पी डॉ तमिल वाणन ने घटना पृष्ठि करते हुए कहा है कि इसके लिए एक टीम का गठन कर लिया गया हैं। जल्द ही पुरे मामले का उदभेदन कर दिया जाएगा।
Comments are closed.