

आसनसोल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चन्द्र मोहन मिश्रा के निर्देश पर डॉग एस्कॉर्ट आसनसोल की टीम द्वारा जामताड़ा चितरंजन तथा विद्यासागर स्टेशन जांच पड़ताल की गई। बंगाल चुनाव को देखते हुए रेल प्रशासन अलर्ट हो गया है। जानकारी देते हुए आरपीएफ जामताड़ा के उपनिरीक्षक मदन पासवान ने बताया कि डॉग जोजो के द्वारा आरपीएफ जामताड़ा के साथ मिलकर जामताड़ा, चितरंजन , विद्यासागर स्टेशन पर गहन चेकिंग अभियान चलया गया। यात्री सुरक्षा के मद्देनजर पार्किंग, वेटिंग हॉल, बुकिंग एरिया तथा ट्रेनों मेँ चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। मौके पर आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी मो समीम एएसआई एचएन राम, कांस्टेबल रजनीश कुमार, संजय कुमार, उज्वल कुमार मंडल, तथा अन्य जवान उपस्थित थे।